मुरादाबाद/लखनऊ, 18 जनवरी (एजेंसी)
कोरोना वायरस का टीका लगवाने के एक दिन बाद यहां 46 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी महिपाल की मौत हो गयी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिलिंद चंद्र गर्ग ने कहा कि महिपाल की मौत का कारण हृदय रोग था। उन्होंने कहा, ‘पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार उन्हें हृदय संबंधी परेशानी थी और खून के थक्के भी जमे थे। ऐसा लगता है कि महिपाल हृदय रोग से पीड़ित थे।’ पोस्टमार्टम तीन चिकित्सकों ने किया। इसकी रिपोर्ट में लिखा है कि महिपाल को ‘कार्डियो-पल्मोनरी रोग था’ और कोरोना टीके से इसका कोई संबंध नहीं है। हालांकि स्वास्थ्य अधिकारियों के दावों को खारिज करते हुए महिपाल के परिवार ने कहा कि उन्हें कभी भी हृदय संबंधी परेशानी नहीं हुई, उन्हें बुखार और खांसी ही थी।