हिसार, 17 अक्तूबर (हप्र)
सामान्य अस्पताल की अल्ट्रासाउंड मशीन को संचालित करने के लिए रेडियोलॉजिट्स न होने के कारण प्रतिदिन करीब 200 गरीब गर्भवती महिलाओं को 850 रुपये देकर निजी केंद्र से अल्ट्रासाउंड करवाना पड़ रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के बायोलॉजिस्ट डॉ. रमेश पूनिया ने स्वास्थ्य मंत्री व स्वास्थ्य अधिकारियों को टैग करते हुए इस बारे में एक पोस्ट की है। उन्होंने बताया कि लाखों रुपये कीमत की अल्ट्रासाउंड मशीन पिछले 3 साल से सिविल अस्पताल हिसार में रखी हुई है लेकिन यह 3 महीने भी नहीं चली है क्योंकि इसको चलाने वाले रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक नहीं हैं। उन्होंने बताया कि 3 महीने पहले ही डेपुटेशन पर आए एक रेडियोलॉजिस्ट चिकित्सक ने इसको लगभग 2 महीने चलाया और अब उनका डेपुटेशन खत्म हो गया और वह वापस अपने मूल स्थान पर चले गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से इस मामले में स्वयं संज्ञान अपील की है।