जगाधरी, 9 नवंबर (निस)
जगाधरी क्षेत्र की गुलाबनगर कालोनी में इस सर्कल की आंगनवाड़ी वर्कर्स व हैल्पर्स की बैठक हुई। जिसमें उन्होंने सरकार की नीतियों पर रोष व्यक्त करते हुए प्रदर्शन किया। वर्कर्स व हैल्पर्स को संबोधित करते हुए आंगनवाड़ी वर्कर सुनीता रानी ने कहा कि सरकार मनमर्जी करने में लगी हुई है। नित रोज नये-नये आदेश जारी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्कर्स को अपने खर्चे से सेंटर का काम चलाना पड़ रहा है। कई महीने का मानदेय बकाया है। प्राइवेट भवनों में चल रहे केंद्रों का किराया नहीं मिल रहा है। उन्होंने अभिभावकों का व्हाट्सएप ग्रुप अपने निजी फोन पर बनाने का काली पट्टी बांधकर विरोध किया। इस अवसर पर ज्योति, उषा, कमलेश रानी, सुमन, सुषमा, ममता रानी, सुरजीत, किरन वर्मा, सुरुचि, रमा, बलवींद्र आदि भी मौजूद रही।
मुख्यमंत्री के नाम भेजा ज्ञापन
सीवन (निस) : आंगनवाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन की जिला इकाई की एक बैठक हुई। बैठक में कहा कि मौजूदा कोरोना संकट में भी हम महिलाएं, बच्चों को कुपोषण से बचाने का कार्य कर रही हैं परंतु खेद की बात है कि हमारी उपेक्षा की जा रही है। आंगनवाड़ी कर्मियों को पिछले 5 माह से मानदेय भी नहीं दिया गया है। आंगनवाड़ी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा को ज्ञापन दिया था और पीओ मैडम को भी अपनी समस्याओं बारे अवगत कराया था, परंतु किसी ने भी कोई संज्ञान नहीं लिया। इसलिए अब दोबारा हम अपनी मांगों को लेकर संबंधित ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज रहे हैं।