गुरुग्राम, 8 सितंबर (हप्र)
सोहना के शिवकुंड स्थित शिव मंदिर में चोरी के आरोपियों को पुलिस ने 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया। वे सेंधमारी से पहले मंदिर में श्रद्धालु बनकर घुसे तथा बाद में अपनी करतूत को अंजाम दिया। दोनों आरोपी वाहन चलाते हैं। सोहना शहर थाना पुलिस ने बताया कि उनकी पहचान नूंह के राहुका गांव निवासी सल्लाउद्दीन व तारिफ के रूप में हुई है। शहर चौकी प्रभारी एसआई अशोक ने बताया कि सल्लाउद्दीन व तारिफ ड्राइवर हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वाहन न मिलने के कारण अपने घर पर ही रह रहे थे। अपने जेब खर्ची और परिवार के पालन पोषण का खर्चा उठाने के लिए दोनों ने मिलकर चोरी की योजना बनाई थी। दोनों सोमवार को दिन के समय में कुंड पर आए थे। यहां रखें दानपात्रों को बारीकी से देखा तथा चोरी करने के रास्ते व समय के बारे में टोह ली। उसके बाद रात को अपने साथ लकड़ी की फट्टी साथ लेकर आए थे। जिसकी मदद से दानपात्र की सुरक्षा में लगे शीशों के नीचे से नकदी को चोरी करने की कोशिश की थी। वे नकदी को निकालने में कामयाब नहीं हो सके।
चौकीदार ने दोनों को देखा था
सिटी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम को शिव कुंड के चौकीदार सतपाल ने सल्लाउद्दीन व तारिफ को सांप की नंगली मोड़ के पास खड़ा देखा। उसने पुलिस को सूचना दी। एएसआई सतपाल ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को अदालत में पेश कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।