सोनीपत, 18 जनवरी (हप्र)
तीन कृषि कानूनों को रद्द करवाने की मांग को लेकर दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों ने 26 जनवरी की गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल शुरू कर दी है। इन ट्रैक्टरों पर तिरंगे के साथ किसान अपना झंडा भी लगाएंगे। युवा किसानों ने सोमवार को कुंडली बाॅर्डर पर रिहर्सल की।
किसानों ने तय किया है कि सभी ट्रैक्टरों की स्पीड एक समान रखी जाएगी, जबकि ट्रैक्टर यात्रा की अगुवाई किसान नेता व महिलाएं करेंगी। इसी के साथ यह भी तय किया गया है कि ट्रैक्टरों पर देशभक्ति के गाने बजेंगे। इसके लिए बाकायदा ट्रैक्टरों में विशेष स्पीकर लगवाए गए हैं। साथ ही अगुवाई करने वाले ट्रैक्टरों पर किसानों के देश की अर्थव्यवस्था में योगदान को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई जाएंगी। एक तरह से किसान झांकी निकालेंगे। कुंडली बाॅर्डर पर रिहर्सल कर रहे किसान चरणजीत, जसमेर सिंह ने बताया कि उनका मकसद सोई हुए सरकार को जगाना है। सरकार उनके धैर्य की परीक्षा ले रही है और इस इंतजार में है कि किसान कब थक-हार कर वापस लौटेंगे। लेकिन किसान ट्रैक्टर परेड से सरकार के कान खोल देंगे।