फरीदाबाद, 8 सितम्बर (हप्र)
मिड डे मील वर्कर्स यूनियन जिला कमेटी फरीदाबाद ने बुधवार को परियोजना कर्मचारियों की 24 सितंबर को होने वाली देशव्यापी हड़ताल में भाग लेने के लिए जिला प्राथमिक शिक्षा अधिकारी को हड़ताल का नोटिस दिया।
इस अवसर पर सीटू के जिला प्रधान निरंतर पराशर, जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह डंगवाल, मिड डे मील की प्रधान कमलेश, कामरेड शिवप्रसाद और कर्मचारी नेता धर्मवीर वैष्णव भी उपस्थित रहे।
नोटिस देने के बाद वीरेंद्र सिंह डंगवाल ने बताया कि मिड डे मील वर्कर्स फेडरेशन आफ इंडिया एवं मिड डे मील वर्कर्स यूनियन हरियाणा की राज्य कमेटी ने परियोजना कर्मियों की 24 सितंबर की देशव्यापी हड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया है। यूनियन की मुख्य मांगों में मिड डे मील वर्कर का वेतन बढ़ाया जाए, वेतन 12 महीने मिलना चाहिए, बकाया वेतन का भुगतान तुरंत किया जाए, किसी वर्कर्स को काम से नहीं निकाला जाए। हटाए गए वर्करों को काम पर रखा जाए। यूनियन ने तुरंत प्रभाव से स्कूल खोलने की मांग की और बच्चों के लिए स्कूल में भोजन बनाने का काम शुरू करने पर जोर दिया। जिला प्रधान कमलेश ने बताया कि हड़ताल की तैयारी के लिए स्कूलों में गेट मीटिंग में की जा रही हैं।