नारनौंद, 8 सितंबर (निस)
गांव माजरा के 3 दोस्त किसी कार्य के लिए जींद गए हुए थे तो रास्ते में वह नहर पर नहाने के लिए रुक गए उनमें से एक की नहर में डूबने से मौत हो गई। पुलिस व ग्रामीणों ने तीन दिन बाद युवक का शव पेटवाड़ माइनर से गांव बड़ाला के पास मिला। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक के परिजनों के अनुसार माजरा निवासी 23 वर्षीय दीपक पुत्र जगबीर सिंह गांव के ही उसके दो दोस्त सतवीर व रामकेश के साथ 6 सितंबर को मोटरसाइकिल पर जींद गए थे उसके बाद तीनों युवक जींद की नहर में नहाने लग गए। तो दीपक नहर में डूब गया। दोनों दोस्त भी घबरा कर वहां से भाग गए और इसकी सूचना किसी को नहीं दी। परिजनों ने दीपक की काफी तलाश की लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पा रहा था। परिजनों ने उसके दोस्तों से संपर्क साधा तो उन्होंने बताया कि वह नहर में डूब गया। तो परिजन व गांव के सैकड़ों ग्रामीण नदी पर पहुंच गए और उन्होंने नहर को बंद करवा कर उसकी तलाश शुरू कर दी तो करीब 25 किलोमीटर दूर पेटवाड़ माइनर में गांव बड़ाला के पास दीपक का शव मिला। थाना प्रभारी उमेद सिंह ने बताया कि मृतक के चचेरे भाई कपिल के बयान पर धारा 174 की कार्रवाई की गई है और शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया है। परिजन आगे जो भी कार्रवाई चाहेंगे उसके अनुसार कार्रवाई कर दी जाएगी।