फरीदाबाद, 23 मार्च (हप्र)
हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा मंगलवार को स्थानीय शहीद स्मारक पर पहुंचे। उन्होंने शहीदी दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार शहीद परिवारों के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से लाभ देने के लिए हमेशा प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि शहीदों की कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता। आज देश की 135 करोड़ जनता देश के उन वीर शहीदों की कुर्बानियों के कारण ही अपने आप को सुरक्षित और आजाद महसूस कर रही हैैं। परिवहन मंत्री मूलचन्द शर्मा ने कहा कि यदि शहीद वीर भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव जैसे युवाओं ने देश के लिए कुर्बानी न दी होती तो आज हम गुलाम देश के नागरिक होते और खुली हवा में सांस नहीं ले पाते।
उन्होंने बल्लभगढ़ के राजा नाहर सिंह पार्क में शहीद स्मारक पर पहुंचकर शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि हमारी सरकार शहीदों के परिवार के लिए अनेकों प्रकार की सुविधाएं देने के लिए हमेशा तत्पर है। अंबाला में भी शहीद स्मारक बनाया जा रहा है। स्कूल, कॉलेजों और सड़कों के नाम शहीदों के नाम पर रखे जा रहे हैं। वहीं शहीदों के परिवारों को सरकार आर्थिक मदद के अलावा अन्य प्रकार की सुविधाएं प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें शहीदों का सम्मान करने पर गर्व महसूस होता है। शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हमेशा शहीद परिवारों के बारे में सोचा है और उन्हें सम्मान देने का काम किया है। इस मौके पर बस अड्डा मार्किट के प्रधान प्रेम खट्टर, पार्षद हरप्रसाद गौड़, बुद्धा सैनी, अध्यक्ष कैलाश वशिष्ठ, बिट्टू पंजाबी, वीरेंद्र मनचंदा, पारस जैन, लखन बेनीवाल आदि मौजूद रहे।