यमुनानगर, 15 अक्तूबर (हप्र)
केंद्रीय मंत्री रतन लाल कटारिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे कहते हैं कि जब राहुल गांधी प्रधानमंत्री बनेंगे तो आलू ढाई फुट का होगा। उन्होंने कहा कि जब लोकसभा में बहस चल रही थी तो उन्होंने सोनिया गांधी से पूछा था कि आपको जीरी के पौधे के बारे में पता है, कैसा होता है। कटारिया ने कहा कि इनको फसलों का कोई ज्ञान नहीं है यह सिर्फ विरोध करने के लिए विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2007 में कांग्रेस इन कानूनों को लाने के लिए तैयार थी और 2019 के चुनाव घोषणा पत्र में भी इन कानूनों को लागू करने का वादा किया था।
कटारिया ने कहा कि नारायणगढ़ में कल उन्होंने यात्रा निकाली थी, इस दौरान कुछ कांग्रेसियों और किसान यूनियन ने इसका विरोध करते हुए हुड़दंग मचाया। उन्होंने कहा कि इसी यात्रा में किसान भरत सिंह राणा की ट्रैक्टर पर बैठे हुए मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने हुड़दंगियों पर मौत की जिम्मेवारी डालते हुए कहा कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।
धनखड़, नायब सैनी ने दी श्रद्धांजलि
नारायणगढ़ (निस) : कृषि कानूनों के समर्थन में भाजपा द्वारा 14 अक्तूबर को नारायणगढ़ से शहजादपुर तक निकाली गई ट्रैक्टर यात्रा का रास्ता रोकने व यात्रा के दौरान एक किसान की मौत के मामले में नारायणगढ़ पुलिस द्वारा नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। खंड नारायणगढ़ के गांव बड़ा गढ़ में आज मृतक किसान भरत सिंह का अंतिम संस्कार कर दिया गया, जिसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ व सांसद नायब सिंह सैनी शामिल हुए। धनखड़ ने मृतक को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गत दिवस के घटनाक्रम में जिस प्रकार से कृषि कानूनों के समर्थक किसानों के साथ धक्का-मुक्की की गई और इसी दौरान एक किसान भरत सिंह राणा की जान चली गई है। इस घटनाक्रम को अंजाम देने वालों की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। उन्होंने कहा कि हालांकि भरत सिंह राणा के पुत्र की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। उनका भी यह प्रयास होगा कि परिवार को पूरा न्याय मिले और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई हो।
किसान की मौत की सीबीआई जांच हो : रामकिशन गुज्जर
पूर्व विधायक राम किशन गुज्जर ने किसान भरत सिंह के निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि मृतक के परिवार के प्रति उनकी व कांग्रेस पार्टी की संवेदना है। भरत सिंह की प्राकृतिक मौत पर राजनैतिक दवाब में प्रशासन द्वारा किसानों पर मुकदमे दर्ज करना सरासर गलत कदम है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर चल रही वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किसी ने कोई मारपीट नहीं की, अपितु किसान की ट्रैक्टर पर बैठे हुए तबीयत बिगड़ गई थी। उन्होंने पूरे प्रकरण की सीबीआई से जांच करवाने व मृतक के परिवार को मुआवजा दिए जाने की मांग की।
भरत सिंह की मौत पर दर्ज हत्या की एफआईआर हो रद्द : भाकियू
अम्बाला शहर (हप्र) : बीते रोज नारायणगढ़ में भाजपा द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली में एक बुजुर्ग किसान की मौत के मामले में पुलिस द्वारा कई किसान नेताओं के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र के तहत हत्या करने के मामले में आज भाकियू नेताओं ने एसपी अम्बाला से मुलाकात की और दर्ज की गई एफआईआर को राजनीतिक दबाव में की गई बताते हुए रद्द करने की मांग की। भाकियू के जिला उपाध्यक्ष गुलाब सिंह मानकपुर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान आज पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंचे। किसानों का 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल एसपी राजेश कालिया से मिला और उन्हें मौके की जानकारी दी। किसानों ने कहा कि 75 वर्षीय किसान भरत सिंह गंभीर हृदय रोग से पीडि़त था और भाजपा कीे ट्रैक्टर रैली में शामिल था। भाकियू नेताओं ने कहा कि भरत सिंह नाम किसान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई जिसकी कई लोगों ने वीडियोग्राफी भी की और सोशल मीडिया पर भी वाइरल हुई। किसान यूनियन नेताओं ने कहा कि किसानों ने बुजुर्ग भरत सिंह के साथ कोई धक्का-मुक्की नहीं की बल्कि ट्रैक्टर पर बैठे हुए भरत सिंह की जब तबीयत बिगड़ी तो किसानों ने उनको ट्रैक्टर से नीचे उतारा और हॉस्पिटल ले जाने में भी मदद की।