नारनौल, 15 मई (हप्र)सिंघानियां विश्वविद्यालय टीचिंग अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर पचेरी व मेदांता अस्पताल गुुरुग्राम के सहयोग से शनिवार को दो दिवसीय नि:शुल्क मेडिकल कैंप का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ. उमा शंकर यादव एवं पचेरी कला के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश बोहरा ने किया। कैंप में करीब 410 विभिन्न प्रकार के रोगों से पीड़ित लोगों ने मेडिकल सेवाओं का लाभ उठाया। इस अवसर पर कुलपति डा. उमाशंकर यादव ने कहा कि सिंघानिया विश्वविद्यालय के संस्थापक डीसी सिंघानियां का उद्देश्य सभी को शिक्षा, सभी को उत्तम स्वास्थ्य सेवा एवं रोजगार उपलब्ध कराना एवं समाज के विकाश में अपना सहयोग देना रहा है, जिससे आसपास के लोग अधिक से अधिक लाभान्वित हो। कैैंप में मरीजों द्वारा विवि के संस्थापक का आभार जताया। इसी क्रम में 15 मई रविवार को भी नि:शुल्क मेडिकल कैंप जारी रहेगा। इस अवसर पर डीन डा. अंजू तंवर, प्रभारी डा. नीरज मालवीय, डा. संजीव तंवर, डा. आनंद तोमर, डा. अजय अग्रवाल, डा. सतीश, डा. नरेन्द्र आर्या, डा. बीरेन्द्र कुमार, डा. दीपेन्द्र सिंह एवं डा. भुवनेश, मेदांता अस्पताल गुरुग्राम की टीम में डा. एसके तनेजा, डा. जितेन्द्र कौशिक, डा. राहुल यादव आदि उपस्थित थे।