भिवानी, 28 सितंबर (हप्र)
खेतों में बिजली के टावर लगाने की एवज में मुआवजे की मांग को लेकर गांव निमड़ीवाली में जारी किसानों का धरना मंगलवार को 104वें दिन भी जारी रहा। मंगलवार को धरने की कमान युवा किसानों के हाथों में रही तथा इस दौरान किसानों ने धरनास्थल पर शहीद भगत सिंह की जयंती मनाते हुए देश के प्रति उनके त्याग एवं बलिदान को नमन किया। धरनाथल पर पहुंचे युवा किसानों ने सरकार से मांग की है कि उनके भविष्य को अंधकार में जाने से बचाने के लिए सरकार निमड़ीवाली में धरने पर बैठे किसानों को मुआवजा दे, ताकि उनके परिवार का गुजर-बसर हो सके।
धरने को संबोधित करते हुए भाकियू जिला अध्यक्ष राकेश आर्य ने कहा कि मुआवजे की मांग को लेकर किसान तीन माह से भी अधिक समय से धरने पर बैठे हैं। इस दौरान किसानों की आर्थिक हालत खराब हो चुकी है। जिसके बाद किसानों के बच्चों का भविष्य अंधकार में जाते दिख रहा है, इसी के चलते युवा किसानों ने भी धरने पर बैठकर सरकार से मुआवजे की मांग की है, ताकि उन्हें पैसे के अभाव में पढ़ाई छोड़कर मजदूरी न करनी पड़े। आर्य ने कहा कि किसानों की आजीविका कृषि पर ही आधारित है और खेतों में टावर लगने के बाद खेत की उपजाऊ शक्ति खत्म हो जाएगी, इस अवसर पर करतार गिल, मामन श्योराण, वीरभान गिल, नवीन सिंहमार, कृष्ण सिंहमार, खुशवंत सिंहमार, संजय सिंहमार, देवेंद्र दहिया, कमल सिंह, ढिल्ल पंच, कुलबीर बोहरा, रघुबीर गिल, मुन्ना ठेकेदार मौजूद रहे।