शिमला, 4 दिसंबर (निस)
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने आज शिमला से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला कांगड़ा के शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये लागत की विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण और आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री ने रैत में 2.09 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित कल्याण भवन का उद्घाटन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 4.83 करोड़ रुपये की लागत से चम्बी-भनाला-सकोह सम्पर्क मार्ग के स्तरोन्नयन, 10.03 करोड़ रुपये की लागत से विभिन्न जल आपूर्ति योजना वितरण प्रणाली के सुधार कार्य और शाहपुर तहसील में जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल और जल जीवन मिशन चरण दो के तहत शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में 5.07 करोड़ रुपये की लागत विभिन्न जल आपूर्ति योजनाओं के सुधार कार्य की आधारशिला रखी। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सभी कार्यक्रमों में लोगों की संख्या तक 50 सीमित करने के निर्णय को लागू किया है। वहीं धर्मशाला में आयोजित होने वाले शीतकालीन विधानसभा सत्र को रद्द कर दिया है। लेकिन विपक्ष के नेता इस मुद्दे पर भी राजनीति कर रहे हैं। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीन चौधरी ने इस मौके पर मुख्यमंत्री से राजकीय महाविद्यालय लंज में विज्ञान की कक्षाएं शुरू करने का आग्रह किया।