गुरुग्राम, 14 मई (हप्र)
एजुकेशन वालंटियर्स ने विधायक सुधीर सिंगला से मुलाकात कर उन्हें कौशल रोजगार निगम में शामिल करने की मांग की। इन्होंने विधायक को सौंपे ज्ञापन में गुजारिश की कि इनका रोजगार सुरक्षित करवाया जाए ताकि ये अपना काम और भी अधिक एकाग्रता से कर सके। विधायक ने इनकी मांग सीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। एजूकेशन वालंटियर्स ने ज्ञापन में कहा कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के समक्ष शिक्षा अभियान के तहत वित्तीय वर्ष एजुकेशन वालंटियर्स को विभाग द्वारा निर्धारित समय (ज्यादातर 6 या 9 महीने) के लिए किसी भी तरह शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए लिया जाता है। इस संपूर्ण प्रक्रिया में एक गैर सरकारी संस्था शामिल हैं, लेकिन हमारा ज्यादातर कार्य विभाग द्वारा ही संचालित किया जाता है। सरकार पूर्व में घोषणा कर चुकी है कि अब डीसी रेट, ठेकेदारी प्रथा तथा निजी संस्थाओं को सरकारी विभागों से बाहर कर दिया गया है। अब यह सारी प्रक्रियाएं कौशल रोजगार निगम के तहत की जाएंगी। इसलिए हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के अधीन कार्य कर रहे वोकेशनल टीचर्स को भी हरियाणा कौशल रोजगार निगम में शामिल किया जाए। विधायक ने इन्हें आश्वस्त किया कि वे उनकी मांग, ज्ञापन और भावनाओं के साथ सीएम मनोहर लाल खट्टर तथा शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर तक पहुंचाकर उनसे इस संबंध में चर्चा भी करेंगे।