गोहाना, 5 जून (निस)
पिछले 8 दिन से जारी 54 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ में भक्तों ने उत्साह की नई गाथा लिख दी। यहां क्षमता केवल 54 की थी, पर बड़ी संख्या में यज्ञमान पहुंचे। प्रत्येक कुंड के इर्द-गिर्द 3-3 जोड़े एक साथ बैठाने पड़ गए। आहुति डालने के लिए सोनीपत भाजपा के जिलाध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा और हरियाणा अनुसूचित जाति निगम के चेयरमैन पवन खरखौदा भी पहुंचे। सोमवार की सुबह 9.09 बजे पूर्णाहुति के साथ महायज्ञ का समापन हो जाएगा। समूचे प्रदेश की सुख, शांति और समृद्धि के लिए गोहाना के 60 सामाजिक और धार्मिक संगठनों द्वारा 54 कुंडीय शिवशक्ति महायज्ञ करवाया जा रहा है। चौ. देवीलाल स्टेडियम में हो रहे इस महायज्ञ के लिए त्रिपुर सुंदरी पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 स्वामी हरि ओम जी महाराज अपना सान्निध्य प्रदान कर रहे हैं। महायज्ञ के प्रति इतना उत्साह उमड़ेगा, इसका अंदाजा मेजबान संगठनों को भी नहीं था। 54 कुंडों में प्रत्येक कुंड पर एक युगल और उनके साथ एक पंडित को बैठाने की व्यवस्था थी लेकिन रविवार तक बढ़ते-बढ़ते यज्ञमानों की संख्या 150 हो गई तो विवशता में प्रत्येक कुंड पर एक पंडित के साथ तीनों ओर एक-एक यज्ञमान को बैठाना पड़ा। रविवार को आहुति डालने के लिए सोनीपत भाजपा के जिलाध्यक्ष तीर्थ सिंह राणा, दिग्गज जजपा नेता और हरियाणा अनुसूचित जाति निगम के चेयरमैन पवन खरखौदा भी पहुंचे।