भिवानी, 15 अक्तूबर (हप्र)
लघु सचिवालय के बाहर हरियाणा शारीरिक शिक्षकों के धरने को लम्बा समय बीत चुका है, लेकिन सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक जवाब नहीं आया है। जिसके चलते सभी शारीरिक शिक्षकों में रोष व्याप्त है। धरने की अध्यक्षता करते हुए पीटीआई सतीश कुमार प्रहलादगढ ने बताया कि सरकार को चाहिए कि बर्खास्त पीटीआई को शिक्षा विभाग में ही समायोजित किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जाएगा।
सर्व कर्मचारी संघ के राकेश मलिक, सुभाष कौशिक ने कहा कि जिन पीटीआई ने हरियाणा के युवाओं का भविष्य खेलों में बनाया अब उनके ही बच्चों को रोजी-रोटी के लाले पड़ रहे हैं। सरकार बर्खास्त पीटीआई की 10 वर्ष की सेवा को देखते हुए पुन: शिक्षा विभाग में ही समायोजित करने का फैसला ले। आज के क्रमिक अनशन पर सतीश राणा, सुरेंद्र, मीनू, भवानी, उदयभान आदि कर्मचारी बैठे।
प्रदेशभर के पीटीआई आज जुटेंगे गोहाना में
गोहाना (निस) : 10 दिन लंबा इंतजार खाली गुजर गया, पर सीएम का आश्वासन महज आश्वासन ही रहा। इससे बर्खास्त पीटीआई फिर से निराश हो गए हैं। उन्होंने अब अपना आंदोलन तेज करने का निश्चय किया है। इस के लिए अगली रणनीति तैयार करने के लिए पूरे प्रदेश के बर्खास्त पीटीआई शुक्रवार को गोहाना में पहुंचेंगे। धरने की अध्यक्षता कर रहे विकास मलिक ने कहा कि 6 अक्तूबर को हुई बातचीत में सीएम ने आश्वासन दिया था कि जिन बर्खास्त पीटीआई की नई नियुक्ति नहीं होगी। उन्हें 15 अक्तूबर तक दूसरे महकमों में एडजस्ट कर दिया जाएगा, पर ऐसा किया नहीं गया।