नयी दिल्ली, 5 जून (एजेंसी)
गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई ने हथियारों की सप्लाई करने वालों के नामों का खुलासा किया है, जो पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान से हैं। पुलिस को संदेह है कि हथियार सप्लाई करने वाले इन लोगों ने ही सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों की मदद की थी। हथियार सप्लाई करने वालों में फरीदकोट का रंजीत, हरियाणा-राजस्थान सीमा के पास रहने वाले विजय और राका शामिल बताए जाते हैं।
दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के सूत्रों ने बताया कि बिश्नोई से पूछताछ में यह बात सामने आयी है कि मूसेवाला की हत्या गिरोहों की आपसी दुश्मनी का परिणाम है। रविवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर बिश्नोई को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसका रिमांड 5 दिन बढ़ा दिया गया। बिश्नोई के वकील ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने रिमांड अर्जी में सिद्धू मूसेवाला केस का जिक्र नहीं किया है।