रोहतक, 14 अक्तूबर (हप्र)
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि बरोदा उपचुनाव गठबंधन लड़ेगा। जो भी प्रत्याशी होगा वह कमल के फूल पर मैदान में उतरेगा। भाजपा में उम्मीदवार का नाम तय करने का अपना तरीका है। नीचे से लेकर बड़े नेताओं की फीडबैक ली जाएगी। धनखड़ बुधवार को वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
धनखड़ ने कहा कि विपक्ष ने नये कृषि कानूनों को लेकर किसानों के बीच भ्रम फैलाया है, जिसे दूर किया जा रहा है। काफी हद तक किसानों को समझ भी आ गया है कि नये कृषि कानून उनके हित में है। बरोदा उपचुनाव में विपक्ष की यह चाल सफल नहीं होगी। बरोदा उपचुनाव में मुद्दा विकास है और खजाने की चाबी चार साल तक भाजपा के पास है। धनखड़ ने कहा कि बरोदा के लोगों से बातचीत करके विकास का ब्लू प्रिंट तैयार किया जाएगा। हर गांव में 2-2 नेता जाएंगे और विकास के मुद्दे पर चर्चा करेंगे। विपक्ष ने किसानों को कृषि कानूनों पर जो झूठी बाते बताई हैं, नुकसान बताएं हैं, उन्हें लेकर हर किसान को स्पष्ट करेंगे कि कानून उनके हक में है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस ने तो स्वामीनाथन की रिपोर्ट तक दबा ली थी। कांग्रेस किसानों का भला होते नहीं देख सकती। इसका उदाहरण पंजाब व राजस्थान में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्षी किसानों को बहका रहे थे कि किसान की उपज की खरीद एमएसपी पर नहीं होगी, लेकिन अब सभी ने देख लिया कि खरीद एमएसपी पर हो रही है।
वरिष्ठ नेताओं की लगाई ड्यूटी
रोहतक सर्किट हाउस में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की। बरोदा उपचुनाव के लिए भाजपा ने 27 वरिष्ठ नेताओं की ड्यूटी लगाई है, जो घर-घर जाकर भाजपा की नीतियों का प्रचार करेंगे। ये नेता बरोदा के सभी 54 गांवों में पहुंचकर नए कृषि कानूनों के फायदे किसानों को बताएंगे। बैठक में बरोदा उपचुनाव के प्रभारी कृषि मंत्री जेपी दलाल, प्रदेश महामंत्री एवं सोनीपत के प्रभारी सांसद संजय भाटिया, रोहतक जिला अध्यक्ष अजय बंसल, सोनीपत के जिला अध्यक्ष विधायक मोहनलाल बडौली, सांसद डॉ. अरविंद शर्मा, सुनीता दुग्गल, धर्मवीर सिंह, राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स व रामचंद्र जांगडा, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा आदि मौजूद थे।