बिहार चुनाव के बाद हैदराबाद के नगर निगम चुनाव प्रचार में भाजपा नेताओं का कहना है कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले मुफ्त हैदराबाद में दी जाएगी। कोरोना महामारी केवल राष्ट्रीय नहीं, अंतर्राष्ट्रीय महामारी है। पूरा राष्ट्र न केवल पीड़ित है, बल्कि भयाक्रांत है। इसका बार-बार राजनीतिक लाभ लेने के लिए इस प्रकार का चुनावी लॉलीपॉप ठीक नहीं है। केंद्र सरकार पूरे राष्ट्र की जनता के प्रति जवाबदेह है, न कि जहां चुनाव हो रहे हैं, उस जनता के प्रति।
हेमा हरि उपाध्याय, उज्जैन, म.प्र.
बातचीत ही रास्ता
ईरान ने परमाणु वैज्ञानिक की हत्या का आरोप इस्राइल पर लगाया है। रिपोर्ट के अनुसार वैज्ञानिक को स्वचालित हथियारों से मारा गया, जो रिमोट द्वारा चलाए जा रहे थे। यह केवल एक आरोप है, सत्य तो जांच के बाद सामने आएगा पर ईरान और इस्राइल के बीच तलवारें खिंच चुकी हैं। एक चिंगारी भी युद्ध प्रज्वलित कर सकती है। ईरान को बातचीत से मसला सुलझाना चाहिए।
नरेन्द्र कुमार शर्मा, भुजड़ू, हि.प्र.
रोड शो बंद हों
सिकंदराबाद में अमित शाह के रोड शो में हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे। महामारी कोरोना के चलते शादी समारोह के लिए सिर्फ 50-100 लोगों के उपस्थित रहने की गाइडलाइन जारी की गई है। रोड शो व चुनावी सभा के लिए भी गाइडलाइन जारी होनी चाहिए। ऐसे कार्यक्रमों पर तुरंत रोक लगनी चाहिए। सुप्रीमकोर्ट संज्ञान लेकर सरकार से ऐसे कार्यक्रमों पर अंकुश लगाने को कहे।
प्रदीप कुमार दुबे, देवास
दूसरा कवच
आज कोरोना वायरस से मास्क पहनकर ही बचा जा सकता है। वहीं केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा मास्क पहनने के लिए कड़ाई से पालन करने के लिए कई अभियान चलाए जा रहे हैं ताकि लोग महामारी से पीड़ित न हों। जब तक हमें वैक्सीन के माध्यम से कोई रास्ता नहीं मिल जाता, तब तक मास्क ही दूसरा कवच है।
ईशा भाटिया, पानीपत