भिवानी, 2 दिसंबर (हप्र)
तोशाम अनाज मंडी में बाजरे की खरीद न होने के चलते किसानों ने अखिल भारतीय किसान यूनियन के उपाध्यक्ष क्रांति के नेतृत्व में सिवानी जूई टी प्वाइंट पर जाम लगा दिया। किसानों का कहना है कि उनके टोकन कटने के बाद भी बाजरे की खरीद नहीं हो पा रही है।
किसानों ने बताया कि अब तक 1470 किसानों का लगभग 7242 क्विंटल बाजरा नहीं खरीदा गया है, जिसको लेकर किसानों में भारी रोष है। सूचना मिलते ही तहसीलदार अशोक कुमार और थाना प्रभारी संदीप शर्मा मौके पर पहुंचे और किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। उपाध्यक्ष क्रांति ने कहा कि यदि 2 दिन के अंदर सरकार बाजरे की खरीद नहीं करती है तो इसके बाद रोड को दोबारा जाम किया जाएगा। मंडी सचिव सुदेश कुमारी ने बताया कि वह जिला उपायुक्त की मीटिंग में जा रहे हैं। उन्हें उपायुक्त की तरफ से जो भी आदेश मिलेंगे। उसी के अनुसार बाजरे की खरीद शुरू कर दी जाएगी।
बाढड़ा में आढ़ती, किसानों ने दिया धरना
बाढड़ा (निस) : उपमंडल मंडी के अलावा ग्रामीण खरीद केन्द्रों पर पंजीकृत किसानों की बाजरा बिक्री बंद करने के विरोध में आढ़ती एसोसिएशन व क्षेत्र के किसानों ने बुधवार को मंडी के मुख्य द्वार पर धरना शुरू कर दिया, जिसे बाद में खाप पदाधिकारियों ने दिल्ली आंदोलन को देखते हुए धरना खत्म करने का आह्वान किया। कस्बे की अनाज मंडी के मुख्य द्वार पर आयोजित धरने को संबोधित करते हुए आढ़ती एसोसिएशन के अध्यक्ष हनुमान शर्मा ने कहा कि अचानक आठ हजार पंजीकृत किसानों के बाजरे की खरीद बंद करना किसानों के साथ अन्याय है। धरना स्थल पर पहुंचे श्योराण खाप पच्चीस अध्यक्ष बिजेन्द्र बेरला, पूर्व चेयरमैन छेलूराम भोपाली ने आढ़तियों से दिल्ली आंदोलन में सहयोग की अपील की जिस पर आढ़तियों, किसानों ने दिल्ली आंदोलन तक धरना स्थगित करने का निर्णय लिया।