हैंगिंग बास्केट में लगे पौधों से बढ़े घर की शोभा
हैंगिंग प्लांट्स को अपने घर-आंगन में लगाएं। ये सालोंसाल बने रहते हैं। हैंगिंग बास्केट में लगे पौधे आसानी से मल्टीप्लाई हो सकते हैं और कटिंग से भी लगते हैं। इनमें से कुछ पौधे धूप और छांव दोनों जगह पलते-बढ़ते हैं। इन प्लांट्स में पानी कम देना पड़ता है और देखरेख आसान होती है। ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में बता रही हैं रजनी अरोड़ा
वेंडरिंग ज्यू- हैंगिंग बास्केट के लिए बहुत कलरफुल और सुंदर पौधा है। कटिंग से लग जाता है। पर्पल और ग्रीन रंग की पत्तियां बहुत सुंदर लगती हैं। ज्यादा धूप में रखने पर इसकी पत्तियां जलने लगती हैं। यह पौधा इतना फैल जाता है कि बास्केट नज़र नहीं आती।
बेबी टियर- नाम के अनुकूल इसकी आंसू की तरह छोटी-छोटी पत्तियों और फूलों वाला पौधा आपके घर की शोभा बढ़ाता है। यह आसानी से लग जाता है और बहुत जल्दी बढ़ता है। फूल से इसके छोटे-छोटे बीज निकलते हैं जिनसे नए पौधे लग सकते हैं। कटिंग से भी लग जाता है।
स्पेरिगस- हैंगिंग बास्केट के लिए पतली-पतली पत्तियों वाली लंबी टहनियों वाला शानदार पौधा। इसमें छोटे-छोटे मटर के आकार के लाल बीज भी लगते हैं जो इसकी खूबसूरती बढ़ाते हैं।
स्टिंग आफ पर्ल्स- इसकी शाखाएं हरी-हरी मोतियों की माला की तरह आकर्षक लगती हैं। यह धीरे-धीरे बढ़ता है। बीज और कटिंग दोनों से उगाया जा सकता है।
पर्पल हार्ट- हार्ट शेप की पत्तियों वाला यह पौधा हैंगिंग बास्केट में बहुत खूबसूरत लगता है। इसमें पिंक रंग के छोटे-छोटे फूल आते हैं। यह पौधा धूप और छाया दोनों जगह आसानी से लग जाता है। यह बारहमासी है।
स्पाइडर प्लांट- लंबी-पतली पत्तियों वाला खूबसूरत पौधा। इसके छोटे-छोटे फूल आते हैं जो रनर प्लांट या पब्स का रूप ले लेते हैं। इन्हें आप नए सिरे से भी लगा सकते हैं। यह एयर प्यूरीफायर पौधा है।
जेड प्लांट- इसकी छोटी और मोटी पत्तियां बहुत सुंदर लगती हैं। इसे पानी कम चाहिए, इसलिए हैंगिंग बास्केट में हेल्दी रहता है। इसके लिए थोड़ी सी धूप चाहिए। इंडोर में इसकी पत्तियां बड़े आकार की हो जाती हैं।
आस्टर- इसकी पत्तियां ऊपर से ग्रीन और नीचे से पर्पल रंग की होती हैं।
सिंगोनियम या ऐरोहैड- सेमी-शेड में ज्यादा अच्छी तरह चलता है। तेज धूप में रखने से इसकी पत्तियां जलने लगती हैं। इंडोर भी रखा जा सकता है। इसे कटिंग से भी आसानी से लगाया जा सकता है
टेंगल हार्ट- छोटे-छोटे पत्तों से भरी टेंगल हार्ट की नीचे की तरफ लटकती टहनियां बहुत खूबसूरत लगती हैं। इसमें छोटे-छोटे फूल भी लगते हैं। बड़े होने पर अपने आप टूट जाते हैं और बीजों से नये पौधे लग जाते हैं। अगर आप इसे रोज पानी नहीं दे पाएं तो भी पौधा सूखता नहीं है। तेज धूप में न रखें।
बेबी सन रोज़- छोटे-छोटे लाल रंग के फूलों वाला यह पौधा धूप में हैंगिंग बास्केट में लग जाता है। इसकी लंबी-लंबी लटकती टहनियां और उन पर खिले फूल बहुत सुंदर लगते हैं। इसमें पानी रोज नहीं देना चाहिए।
स्वीट पोटेटो वाइन- पर्पल-ग्रीन रंग की स्टार की शेप वाली पत्तियों वाला यह पौधा हैंगिंग बास्केट में बहुत खूबसूरत लगता है। इसमें फूल भी आते हैं। इसकी टहनियां नीचे की ओर जाती हैं।
स्टिंग आफ बनाना- इसकी पत्तियां देखने में छोटे केले जैसी शेप की होती हैं। कटिंग से आसानी से उगाया जा सकता है। कम पानी और फिल्टर होकर आने वाली धूप में यह काफी बढ़ते हैं।
इन बातों का ध्यान रखें
हैंगिंग बास्केट बनाते समय सबसे जरूरी है उसकी मिट्टी का ध्यान रखना। इसके लिए मिट्टी के साथ बराबर मात्रा में कोकोपीट, रेत और गोबर खाद या वर्मी कम्पोस्ट मिला कर लगा सकते हैं। हैंगिंग बास्केट लगाते समय समुचित ऊंचाई का ध्यान रखें ताकि पानी आसानी से दिया जा सके। सप्ताह में कम से कम एक बार उतार कर पानी भरे टब में कुछ देर रखें ताकि बास्केट की नीचे की मिट्टी में भी पानी पहुंच जाए। पौधों की गुड़ाई और कटाई-छंटाई जरूर करें। बास्केट की साइड को सप्ताह में एक-दो बार बदलते रहें ताकि उन्हें धूप अच्छी तरह मिल सकें। फंगस से बचाने के लिए पौधों पर महीने में 1-2 बार नीम आयल को पानी में मिलाकर स्प्रे करें।