पिंजौर, 2 दिसंबर (निस)
पिंजौर-कालका प्राॅपर्टी वेल्फेयर एसोसिएशन के सैकड़ों सदस्यों ने बुधवार को पिंजौर और कालका के बाजारों में रोष मार्च निकालते हुए सरकार से हरियाणा डवलपमेंट एंड रेगुलेशन अर्बन एक्ट का नोटिफिकेशन रद्द करने की मांग की है। प्रधान हर्ष चड्ढा ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि सरकार द्वारा थोपी गई अधिसूचना को रद्द न किया गया तो एसोसिएशन सदस्य धरना देते हुए रोड जाम करेगी।
पिंजौर नीलकंठ हाॅल में बैठक करने करने के बाद सैकड़ों लोगों ने रेलवे फाटक तक रोष मार्च निकाला और जमकर नारेबाजी भी की। इसके बाद एसडीएम ऑफिस पहुंचकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा गया। इस अवसर पर कालका तहसील डाक्यूमेंट, स्टैंप वेंडर, एडवोकेट एसोसिएशन प्रधान सुशील गर्ग, पिंजौर-कालका वेल्फेयर एसोसिएशन चेयरमैन संत शर्मा, पिंजौर मार्केट वेल्फेयर एसोसिएशन प्रधान मुकेश कांसल ने भी अपना समर्थन दिया। हर्ष ने कहा कि सरकार द्वारा लागू किए काले कानून से यहां पर गरीबों का छोटे प्लाॅट खरीदकर घर बनाने का सपना कभी पूरा नहीं हो सकता।