रेवाड़ी (निस) : भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसानों का रोस्टर बढ़ाने की मांग को लेकर बावल की अनाज मंडी में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। संघ के प्रदेश महासचिव रामकिशन महलावत ने कहा कि बाजरे की फसल की खरीद के लिए आज 13वें दिन भी रोस्टर 200-300 नहीं किया गया है। बावल क्षेत्र के किसानों द्वारा लगभग 8 हजार ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया है। 15 नवम्बर के उपरांत सरकार द्वारा बाजरे की खरीद को बंद कर दी जाएगी। अभी तक मात्र 400 किसानों की ही बाजरे की फसल खरीदी गई है। यदि सरकार किसान का दाना-दाना खरीदने का दावा करती है तो पंजीकृत समस्त 8 हजार किसानों का रोस्टर तुरंत जारी करे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रोस्टर नहीं बढ़ाया गया तो उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा और आंदोलन को तेज करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। धरने पर भजन लाल गुर्जर, महेंद्र सिंह जाट, पूर्व सरपंच सुमेर सिंह, रामकंवार किशनपुर, निहाल टीकला, खूबराम आसलवास प्रमुख रूप से उपस्थित थेे।