पंचकूला, 12 मई (हप्र)
हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों के लिए बनने वाले दोपहर के भोजन का सामान अब शिक्षक स्थानीय दुकानों से उधार पर लेकर तैयार करेंगे। राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ सरकार के इस आदेश का विरोध करेगा। शिक्षक संघ के प्रधान जयपाल दहिया ने खंड शिक्षा अधिकारी पिंजौर को ज्ञापन देने के बाद बताया कि शिक्षा विभाग ने अभी तक विद्यालयों में मिड-डे मील का सामान नहीं पहुंचाया है।
सरकार ने अध्यापकों को आदेश दिया है कि वे स्थानीय दुकानदारों से सब्जी व करियाने का सामान उधार लेकर मिड-डे मील तैयार कर बच्चों को खिलाएं। शिक्षक संघ ने विभाग से इस आदेश को तुरंत वापस लेने और मिड-डे मील का पैसा स्कूल प्रबंधक समिति के खाते में डालने की मांग की है।