चंडीगढ़, 6 सितंबर (ट्रिन्यू)
पंजाब विश्वविद्यालय में आज पीफुक्टो के आह्वान पर क्रमिक भूख हड़ताल के दूसरे दिन पीसीसीटीयू की चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कौंसिल के कालेज टीचर्स अनशन पर बैठे। कालेज टीचर मांग कर रहे हैं कि पंजाब सरकार सातवें यूजीसी के पे-स्केल को लागू करे और यूजीसी से पे-स्केल को डी-लिंक किये जाने के अपने फैसले को वापस ले।
चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कौंसिल की प्रधान डॉ. मधु शर्मा, एसडी कालेज की टीचर्स डॉ. हरजीत, डॉ. रघबीर, डीएवी के डॉ. निखलेश ठाकुर, एमसीएम डीएवी की डॉ. मनजोत कौर और डॉ. इंदु अरोड़ा के साथ भूख हड़ताल पर बैठी। इनका साथ जीजीएस के डॉ. गुरविंदर सिंह और डॉ. अमोलक सिंह, एसजीजीएस-26 के डॉ. भूपिंदर सिंह और डॉ. जगदीप सिंह ने भी दिया। इनका आरोप है कि सरकार का रवैया उच्च शिक्षा के प्रति बड़ा ही उदासीन और नकारात्मक है। पंजाब सरकार के इस रवैये से शिक्षक समुदाय में भारी रोष है और पंजाब सरकार द्वारा यूजीसी पे-स्केल से डी-लिंक किये जाने के प्रस्ताव का वे कड़ा विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि सरकार इसे तुंरत वापस ले।