चंडीगढ़/पंचकूला, 6 सितंबर (नस)
चंडीगढ़ में सोमवार की दोपहर को भयंकर सड़क हादसा हो गया। रेलवे स्टेशन से आरबीआई की करंसी 5 ट्रकों में भर कर सेक्टर 17 आरबीआई के ऑफिस के लिए ले जायी जा रही थी। सेक्टर 28 के हिमाचल भवन के ठीक सामने पहुुंचते ही सड़क पर ट्रकों के आगे जा रही एक कार ने ब्रेक लगायी। परिणामस्वरूप यह देखकर एक ट्रक के चालक ने भी ब्रेक लगायी तो पीछे आ रहा ट्रक जोरदार धमाके के साथ टकरा गया। उसमें चालक के साथ बैठी लेडी कांस्टेबल पोतिता बुरी तरह फंस गयी। यह हादसा होते ही लोग ट्रकों में सवार लोगों को बचाने के लिए दौड़े। पुलिस को दुर्घटना की जानकारी दी गई। मौके पर एसपी केतन बंसल पहुंचे। मौके पर 2 क्रेनों को बुलाया गया, जिनकी मदद से एक घंटा कड़ी मशक्कत के बाद कांस्टेबल को बाहर निकाल कर सेक्टर 16 के जनरल अस्पताल पहुंचाया गया। वह बयान देने की हालत में नहीं है। पुलिस ने तीसरे ट्रक के चालक राम सिंह की शिकायत पर दोनों चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
रेलवे स्टेशन से कैश लेकर लौट रहे थे 5 ट्रक
प्राप्त जानकारी के अनुसार 5 ट्रक सोमवार को रेलवे स्टेशन से कैश लेकर सेक्टर 17 स्थित आरबीआई की मुख्य ब्रांच के लिए निकले थे। ट्रकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस लाइन की प्रोटेक्शन फोर्स करती है। घायल महिला कांस्टेबल की ड्यूटी इस समय पुलिस लाइन में है। इस दौरान मध्य मार्ग पर यातायात बाधित रहा। एसपी सिटी केतन बंसल ने बताया कि जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू आॅपरेशन शुरू कर दिया।