अम्बाला शहर, 1 दिसंबर (हप्र)
नगर निगम चुनावों की तैयारियों में प्रशासन पूरे जोरशोर से जुट गया है। इस कड़ी में जहां शहर राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में स्थापित ईवीएम स्ट्रांग रूम का नोडल अधिकारी एवं एसडीएम अम्बाला शहर सचिन गुप्ता ने निरीक्षण किया वहीं राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ईवीएम के माध्यम से मोकपोल किया गया। मौके पर उपस्थित सम्बंधित राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने मोकपोल के दौरान वोट डालकर मशीनों की जांच भी की। इस दौरान भारत इलेक्ट्रोनिक लिमिटेड कम्पनी के इंजीनियर द्वारा इस प्रक्रिया को दिखाया गया। चुनाव तहसीलदार आंचल गर्ग ने बताया कि उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा के निर्देशानुसार नगर निगम के चुनाव के लिये एसडीएम अम्बाला शहर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। आज ईवीएम के माध्यम से मोक पोल की प्रक्रिया को दिखाया गया । मौके पर उपस्थित सभी राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों ने अपनी वोट का प्रयोग करके इसकी जांच की है। इस मौके पर नगराधीश अशोक कुमार, तहसीलदार राजस्व के साथ-साथ अन्य अधिकारी व राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।