हिसार,12 मई (हप्र)
हिसार विजिलेंस ब्यूरो ने बृहस्पतिवार दोपहर को हिसार न्यायिक परिसर से हिसार जिला न्यायावादी (डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी) महेंद्र खीचड़ को पुलिस चालान को फारवर्ड करने के लिए ढाई हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उससे रिश्वत की राशि बरामद कर ली है और उससे पूछताछ की जा रही है।
विजिलेंस पुलिस ने बताया कि इस बारे में एएसआई की शिकायत पर जिला न्यायवादी मदन खीचड़ के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को दी शिकायत में एएसआई सुभाष ने बताया कि वह एक एफआईआर में जांच अधिकारी था। मामले की जांच के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जांच पूरी की और आरोपियों के खिलाफ अदालत में चालान जमा करवाने के लिए आया। इससे पहले जिला न्यायवादी से उसकी जांच करवाकर उसको फारवर्ड करवाना होता है। चालान को फारवर्ड करने के लिए जिला न्यायवादी ने उससे तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगी। इसके बाद वे ढाई हजार रुपये में चालान फारवर्ड करने के लिए तैयार हो गया।