पंचकूला 12 मई (हप्र)
आईजीपी रैंक के हरियाणा के आईपीएस अफसर हेमंत कलसन की विदाई तय मानी जा रही है। हरियाणा सरकार ने जहां उनके निलंबन की सिफारिश की है, वहीं केंद्र को अनिवार्य सेवानिवृत्ति संबंधी फाइल भेजी गयी है। आरोप है कि कलसन ने नशे में पंचकूला सेक्टर 6 स्थित सिविल अस्पताल में हंगामा किया था। उन पर नर्स व बाकी स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप थे। हरियाणा सरकार ने मामले की जांच के लिए चीफ सेक्रेटरी संजीव कौशल के नेतृत्व में कमेटी बनाई। कलसन को प्री-मैच्योर रिटायरमेंट देने की सिफारिश रूल 18 (3) के तहत की जा रही है। ऐसे में कभी भी उनकी रिटायरमेंट के आदेश जारी हो सकते हैं। जिस कमेटी ने उनकी रिटायरमेंट की सिफारिश की है, उसमें चीफ सेक्रेटरी के अलावा डीजीपी पीके अग्रवाल और चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीर रंजन भी थे। कलसन पहले भी अपने व्यवहार के चलते कई बार निलंबित हो चुके हैं ।