यमुनानगर, 30 नवंबर (हप्र)
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा द्वारा हाल ही में हुए प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जिला तबादले को विभाग द्वारा वापस लिए जाने के फरमान का विरोध करते हुए विभाग को चेताया कि अगर विभाग इस फरमान को वापस नहीं लेता है तो 1 दिसंबर को संघ की ओर से इसके खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
इस सिलसिले में संघ के जिला प्रधान कुलवंत सिंह ने नेहरू पार्क यमुनानगर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा अभी हाल ही में प्राथमिक शिक्षकों के अंतर जिला तबादले किए थे, जिसकी लंबे समय से शिक्षक राह देख रहे थे।जिसके चलते शिक्षक अपना घर गृहस्थी का सामान अपने स्तर पर हजारों रुपए खर्च करके अपने मूल स्थान पर लेकर आ गए ताकि वह अपने वृद्ध माता-पिता और बच्चों के साथ बाकी का कार्यकाल अपने परिजनों की सेवा में व्यतीत कर सकें।लेकिन विभाग की दोगली नीति का फरमान फिर उनके अरमानों पर कहर बनकर टूटा है, जिसके कारण अस्थिरता का माहौल पैदा हो गया है।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरियाणा के राज्य प्रधान तरुण सिहाग ने विभाग के इस फैसले के खिलाफ मुख्यमंत्री आवास के घेराव की घोषणा की थी लेकिन विभाग के अधिकारियों के मंगलवार 1 दिसंबर को 10:00 बजे वार्तालाप के बुलावे के आश्वासन पर संघ ने मुख्यमंत्री आवास के घेराव का कार्यक्रम रोक दिया।
राज्य संयोजक जगजीत सिंह ने कहा कि संघ के इस आंदोलन को मौलिक शिक्षक संघ,हसला व मास्टर वर्ग एसोसिएशन का भी समर्थन प्राप्त है ।सभी संघ एकजुट होकर विभाग के इस तानाशाही फैसले के खिलाफ एकत्रित होकर आर पार की लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है।
इस मौके पर जिला चेयरमैन मुकेश शर्मा, जिला वरिष्ठ उपप्रधान ललित काम्बोज,जिला प्रेस सचिव महिपाल, जिला कोषाध्यक्ष राकेश सैनी, जगाधरी खंड प्रधान यशपाल, रादौर के नवनियुक्त खंड प्रधान प्रेम रेढू, सरस्वतीनगर खंड प्रधान बलविंदर सिंह, सढौरा खंड प्रधान शीशपाल राठी आदि अनेकों पदाधिकारी उपस्थित थे।