पंचकूला, 2 जून (हप्र)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि वही समाज और देश हमेशा तरक्की करता है जो अपने महापुरुषों तथा वीरों के बलिदानों को याद रखता है। हमें अपने महापुरुषों से प्रेरणा लेकर उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करना चाहिए।
गुप्ता आज महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर बरवाला में महराणा प्रताप चौक पर आयोजित एक कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर श्री गुप्ता ने 4 से 13 जून तक पंचकूला में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए लोगों को आमंत्रित भी किया। इस अवसर पर नगर निगम के महापौर कुलभूषण गोयल, स्वामी ज्ञानानंद महाराज तथा स्वामी डाॅ. अमृता दीदी भी उपस्थित थे।
महाराणा प्रताप को श्रद्धांजलि देते हुए गुप्ता ने कहा कि भारत के वीर सपूत महाराणा प्रताप ने देश को मुगलों के चंगुल छुड़ाने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए।
उनको स्मरण रखना और अपनी युवा पीढ़ी तक उनके बलिदानों की गाथाएं पहुंचाना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप ने अपने आत्मसम्मान से कभी समझौता नहीं किया और सच्चाई के साथ खड़े रहे।
इस अवसर पर भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा के जिला उपाध्यक्ष उमेश सूद, बरवाला मंडल अध्यक्ष गौतम राणा, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष वीरेंद्र भाउ, जिला महामंत्री वीरेंद्र राणा, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव, मार्केट कमेटी बरवाला के पूर्व अध्यक्ष बल सिंह राणा, रविंदर राणा, सरपंच बलजिंदर, मंडल अध्यक्ष संदीप यादव तथा बतौड़ के सरपंच रण सिंह सहित काफी संख्या में समाज के लोग भी उपस्थित थे।