टोहाना, 4 सितंबर (निस)
डांगरा रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस मनाया गया और डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर उन्हें याद किया गया। इस अवसर पर कक्षा नौवीं से आशिता, आशी और धारवी ने अपने-अपने विचार रखे। बच्चों ने शिक्षकों के लिए म्यूजिकल चेयर गेम का आयोजन भी किया। शिक्षक अशोक कुमार, प्रवीन कुमार और परमेश कुमार ने क्रमश: पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्या डाॅ. माला उपाध्याय ने कहा कि भारतीय संस्कृति में शिक्षक को भगवान के समान माना जाता है। शिक्षक दिवस गुरु और शिष्य के बीच बने संबंध को गुरु के प्रति कृतज्ञता दर्शाने का त्योहार है।