कैथल, 13 सितंबर (हप्र)
हरियाणा अतिथि अध्यापक संघ की बैठक सेक्टर 19 के हूडा पार्क में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता राज्य प्रधान सतपाल शर्मा ने की। प्रधान ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पिछले 15 वर्षों से 15000 अतिथि अध्यापक बगैर कोई सुविधा के न्यूनतम वेतन पर काम कर रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से न तो समान काम समान वेतन और न ही कोई मेडिकल सुविधा मिल रही है।
राज्य महासचिव हितेश रिवाड़ी, राज्य वरिष्ठ उपप्रधान मास्टर सुभाष चन्द, राज्य कोषाध्यक्ष रामकुमार और राज्य वरिष्ठ उपप्रधान प्रदीप गुर्जर अपने विचार रखते हुए कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने हरियाणा के अतिथि अध्यापकों से चुनावी घोषणा पत्र में वादा किया था कि हरियाणा में भाजपा की सरकार बनते ही हरियाणा के 15000 अतिथि अध्यापकों को पहली कलम से नियमित किया जाएगा, लेकिन आज तक भी उन्हें नियमित नहीं किया गया। उम्रदराज होकर हर महीने 6 से 7 अतिथि अध्यापक रिटायर हो रहे हैं।
राज्य प्रधान सतपाल शर्मा ने हरियाणा सरकार से मांग की है कि हरियाणा सरकार 15000 अतिथि अध्यापकों को जब तक नियमित की पालिसी बनाए तब तक समान काम समान वेतन के साथ-साथ मेडिकल सुविधा, चिल्ड्रेन अलाउंस, रिटायरमेंट के समय एकमुश्त राशि कम से कम 1000000 लाख
रुपये या पेंशन, अकाल मृत्यु को प्राप्त अतिथि अध्यापकों के परिवार को एक्सग्रेसिया पालिसी के तहत एक नौकरी दे।
ये हुए नियुक्त
कुलदीप संधू को राज्य उपप्रधान, मदन लाल फफड़ाना को राज्य संगठन सचिव, अजय लोहान और सतीश यादव को दोबारा से राज्य प्रेस प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई। इसके अतिरिक्त कुलदीप चौहान को प्रदेश प्रचार सचिव, अनिल जाटयान को अम्बाला मंडल प्रधान, प्रवीण कुंडू को हिसार मंडल प्रधान, सुरेश महेन्द्रगढ़ को गुड़गांव मंडल प्रधान, राजेश शर्मा पानीपत का मंडल प्रधान बनाया गया।