पानीपत, 31 मई (निस)
पानीपत में सिंचाई विभाग की रजबाहे की जमीन पर किये गये अतिक्रमण को हटाने के लिये नगर निगम व सिंचाई विभाग की संयुक्त टीम का अवैध कब्जे हटाने का कार्य मंगलवार को भी जारी रहा।
टीम ने बाल विकास स्कूल से लेकर जाटल रोड तक अब ज्यादातर अवैध कब्जों को जेसीबी की मदद से हटा दिये हैं। हालांकि अतिक्रमण करने वाले कुछ लोगों ने स्वयं ही रजबाहे की भूमि पर किये गये अवैध कब्जों को तोड़ने के लिये टीम से एक दिन का समय मांगा है। जिन लोगों ने एक दिन का समय मांगा, टीम ने उनको समय दे दिया। टीम अधिकारियों का कहना है कि यदि उन्होंने बुधवार शाम तक अतिक्रमण स्वयं नहीं हटाये तो जेसीबी द्वारा बृहस्पतिवार को अवैध कब्जों का हटा दिया जाएगा। टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जाटल रोड के पास रजबाहे की भूमि पर एक संस्था द्वारा बनाये गये मंदिर को हटा दिया। हालांकि मंदिर को हटाने के दौरान किसी ने ज्यादा विरोध नहीं किया। विराट नगर में रजबाहे की भूमि पर बने श्रीराम मंदिर को टीम द्वारा पहले ही हटाया जा चुका है।
बता दें कि बाल विकास स्कूल से लेकर जाटल रोड तक रजबाहे की भूमि पर दो मंदिर बनाये गये थे और अतिक्रमण करने वाले लोगों का मानना था कि दोनों मंदिरों को प्रशासन द्वारा तोड़ा नहीं जाएगा, लेकिन जिला प्रशासन की टीम ने दोनो मंदिरों से पहले सारी मूर्तियां व सामान बाहर निकलवाया गया और उसके बाद मंदिरों की बिल्डिंग को तोड़ा गया। दूसरी ओर अब टीम द्वारा जाटल रोड से लेकर पुराने शुगर मिल की दीवार तक अतिक्रमण हटाने हैं। टीम अधिकारियों के कहने पर कई लोगों ने तो स्वयं ही मजदूरों को बुलाकर अतिक्रमण को तोड़ना शुरू कर दिया।
सिंचाई विभाग के एक्सईएन का कहना है
सिंचाई विभाग के एक्सईएन सुरेश सैनी का कहना है कि बाल विकास स्कूल से लेकर जाटल रोड तक ज्यादातर अतिक्रमणों को हटाया जा चुका है। जिन लोगों ने एक दिन का समय मांगा है, उनको ही समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि टीम द्वारा अतिक्रमण को हटाकर साथ में ही जमीन को समतल भी किया जा रहा है। इसके बाद अब जाटल रोड से लेकर शुगर मिल की दीवार तक अतिक्रमण हटाया जाएगा।