बठिंडा (निस) :
पंजाब सरकार द्वारा मजदूर संगठनों के साथ बातचीत के बाद मानी हुई मांगें न मानने के विरोध में मजदूर संगठनों ने यहां रोजगार्डन के सामने रैली की व बाद में रोष प्रदर्शन किया। रैली में मजदूर नेता प्रकाश नंदगढ, मजदूर मुक्ति मोर्चा के प्रीतपाल सिंह रामपुरा, पंजाब खेत मजदूर यूनियन के जोरा सिंह नसराली, खेत मजदूर सभा की नेत्री जसवीर कौर सरां ने कहा कि मजदूरों की कर्ज माफी, बिजली बिलों के बकाया की माफी, प्लाट लेने व कच्चे प्लांटों के कब्जे लेने सम्बंधी मांगें मानने के बाद भी लागू नहीं किया गया। उन्होंने घोषणा की कि अगर सरकार ने वादा पूरा नहीं किया तो 13 सितंबर को मजदूर संगठनों द्वारा पटियाला में मोती महल का घेराव किया जायेगा।