पिंजौर, 14 जुलाई (निस)
कालका के समीप ब्लॉक के गांव बाड़-गोदाम के आसपास हरे-भरे पहाड़ों पर दर्जनों स्टोन क्रशर लगने और नदियों आदि में अवैध खनन के चलते ग्रामीणों को न केवल वायु प्रदूषण बल्कि भूमि कटाव की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।
गांव खेड़ांवाली के पूर्व सरपंच की शिकायत पर गत सप्ताह जिला कष्ट निवारण कमेटी की बैठक में भी उक्त मामला उठा था।
कमेटी अध्यक्ष व मंत्री संदीप ने एक खनन एंव क्रशर कंपनी पर अवैध तरीके से खनन करने पर लगभग 10 करोड़ रुपये का जुर्माना भी किया है। कंपनी पर कई बीघा भूमि पर 35 फुट तक गलत तरीके से खनन करने का आरोप निशानदेही के बाद लगाया गया है।
ग्रामीणों ने दिनभर स्टोन क्रशर चलने से चारों ओर धूल-मिट्टी उड़ने से बढ़ रहे वायु प्रदूषण पर
भी चिंता जताई है। साथ ही
गांवों के लिंक रोड पर ओवरलोड चलने वाले टिप्परों से सड़क भी टूट रही है।
यही नहीं भाजपा नेता जसमेर सिंह ने पिंजौर ब्लॉक के गांव नानकपुर के एक नाले में अवैध तरीके से खनन करने की शिकायत खनन अधिकारी को करते हुए आरोपी का नाम और टिप्पर के नंबर देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। उधर कालका एसडीएम रुचि सिंह बेदी ने कहा कि खनन का मामला कष्ट निवारण कमेटी में भी उठा था वे मामले की जांच करवाएंगी।