फरीदाबाद, 30 मई (हप्र)
यूपीएससी के सोमवार को जारी हुए परिणाम में हरियाणा के विद्यार्थियों ने दिखा दिया कि वे पढ़ाई िलखाई में भी नंबर वन हैं। प्रदेश के कई बेटों और बेटियों ने परीक्षा पास की है। महक जैन देश में जहां 17वीं रैंक तथा अर्चिता मित्तल ने 188 वीं रैंक लाने में सफल रही हैं।
सैक्टर-16 निवासी प्रदीप जैन प्राइवेट कंपनी में प्लांट इंचार्ज हैं। उनकी छोटी बेटी महक जैन ने यूपीएससी में बेहतरीन रैंक हासिल की हैं। महक ने मॉर्डन स्कूल से 12वीं पास की थी और दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की। फिर जामिया मिलिया इस्लामिया से एनजीओ के साथ मिलकर कोर्स किया। 2021 में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी।
महक बताती हैं कि किसी को भी जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और फिर उस लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत व लगन से रास्ता तैयार करें। ऐसा करने से निश्चित तौर पर कामयाबी मिलना तय है। जैन परिवार में आज पूरी तरह खुशी का माहौल है और रिश्तेदार व परिचित लोग महक व उनके परिवार के लोगों को बधाई देने जा रहे हैं। महक के चाचा नरेंद्र जैन ने बताया कि हमें महक पर गर्व हैं और मुझे तो आज ही ये पता चला कि बेटी का नाम महक है। माता नीलिमा जैन जोकि एक ग्रहणी है।
अर्चिता ने ऑनलाइन तैयार किया मैटिरियल
सेक्टर-15 निवासी केके मित्तल गुरुग्राम में इनकम टैक्स में आईआरएस कमिश्नर हैं। उनकी बेटी अर्चिता ने यूपीएससी परीक्षा पास की है। अर्चिता ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की थी और 2020 में आईआईएम लखनऊ से एमबीए की। इसके बाद गुरुग्राम में जॉब की और फिर 2021 में यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। अर्चिता ने बिना कोचिंग के ही इस मुकाम हासिल किया है। उन्होंने ऑनलाइन मैटेरियल एकत्रित किया और फिर कॉलेज समय की किताबों को 10 से 12 घंटे हर रोज पढ़ना शुरू कर दिया। अर्चिता कहती हैं कि पहली बार में इस सफलता से बेहद खुशी है। किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए अनुशासन बेहद जरूरी है और फिर सुदृढ़ व लगन के दम पर लक्ष्य पाना संभव है।
राजनेताओं ने दी बधाई
फरीदाबाद की बेटियों की उपलब्धि पर केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णापाल गुर्जर, परिवहन मंत्री पं.मूलचंद शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, सीमा त्रिखा, राजेश नागर, नयनपाल रावत, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव अजय गौड़, पूर्व विधायक आनंद कौशिक, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता सुमित गौड़, प्रदेश कांग्रेस महासचिव बलजीत कौशिक, निर्वतमान उपमहापौर मनमोहन गर्ग, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लखन कुमार सिंगला ने बधाई दी।