ए.चक्रवर्ती
अभिनेेत्री कंगना रनौत भले ही इन दिनों ट्विटर विवाद के चलते चर्चा में हों, लेकिन अभिनय को लेकर वह पूरी तरह से गंभीर हैं। वह कहती हैं मुंबई वह सिर्फ एक्टिंग के लिए आती हैं। अभिनय के अलग अंदाज वाली इस बिंदास अभिनेत्री की मणिकर्णिका, पंगा जैसी फिल्में भले ही बॉक्स ऑफिस पर हल्की साबित हुई हों, लेकिन दर्शकों का सपोर्ट उन्हें खूब मिला है। साउथ की रियल लाइफ हीरोइन जयललिता की बायोपिक तमिल फिल्म ‘थलाइवी’ अब लगभग रिलीज के लिए तेैयार है। इसी के साथ कंगना अपनी अगली फिल्म तेजस की पूरी तैयारी कर चुकी है। इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर में शुरू होगी। तेजस में वह जुझारु और साहसी पायलट का रोल कर रही हैं। इस फिल्म के निर्माता रोनी स्क्रूवाला पूर्व में उरी जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं। खबर है कि इस फिल्म के लिए रोनी ने उन्हें 12 करोड़ की मंहगे फीस में साइन किया है। बताते हैं कि लाॅकडाउन के दौरान मनाली में कंगना ने इस फिल्म की तैयारी में भी काफी समय दिया। नए निर्देशक सर्वेस मेवारे इस फिल्म के निर्देशक हैं। कंगना का कहना है कि वह मुंबई के बाॅलीवुड में सिर्फ अभिनय करने आई हैं, इसलिए एक्टिंग से उनका ध्यान कभी नहीं बंटता है।
जाॅन की 4 फिल्में फाइनल स्टेज पर…
लाॅकडाउन से पहले अभिनेता जाॅन अब्राहम की चार फिल्में ‘मुंबई सागा’, ‘अटैक’, ‘सत्यमेव जयते’, ‘बाॅटला हाउस-2’ की शूटिंग लंगभग अंतिम चरण में थी। अब जबकि शूटिंग ने फिर से करवट लेनी शुरू की है तो जाॅन शीघ्र ही इन्हें पूरा करना चाहते हैं, ताकि जब दिसंबर तक थियेटर खुलने लगें तो उनकी चार फिल्में एकदम रिलीज के लिए तैयार हों। इनमे से उनकी दो फिल्में ‘मुंबई सागा’ और ‘अटैक’ में थोड़ा काम बाकी है। उल्लेखनीय है कि जाॅन इधर अपने ढंग से फिल्में कर रहे हैं। उनके बेहद करीबी दोस्त भी मान रहे हैं कि उनमें यह नया परिवर्तन मद्रास कैफे, परमाणु-द स्टोरी ऑफ पोखरण, सत्यमेव जयते जैसी फिल्मों के बाद आया है। वैसे पागलपंती जैसी काॅमेडी फिल्में भी वह आसानी से कर लेते हैं।
वरुण धवन : ‘कुली नंबर-1’ के बाद क्या ?
अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपसेट हैं। वैसे भी लाॅकडाउन के दौरान सितारों में चिड़चिड़ापन आ गया है। थियेटर न खुलने की वजह से कई सितारे परेशान हैं। अब जैसे कि वरुण धवन लाॅकडाउन के दौरान भी चाहते थे कि उनकी फिल्म कुली नंबर-1 थियेटर में रिलीज हो। अब उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो रही है। यह फिल्म ओटीटी के अमेजॉन प्राइम टाइम के लिए बिक चुकी है।
जाहिर है इससे वरुण काफी दुखी हैं। दूसरे नेपोटिज्म विवाद में पिछले दिनों उनका नाम भी सामने आया था। वरुण अब इन सब बातों से उबरना चाहते हैं। यही वजह है कि वह अपनी एक्टर की छवि को और पुख्ता करना चाहते हैं। दूसरी ओर कई बड़े प्रोड्यूसर की फिल्म पाने के लिए उन्होंने जी-तोड़ कोशिश शुरू कर दी है।
सोनाक्षी के पास वेब सीरीज
सोनाक्षी की फिल्म भुज -द प्राइड आॅफ इंडिया अब जल्द ओटीटी पर दिखाई पड़ेगी। असल में इधर एक अरसे से उनके करिअर पर लगा ग्रहण छंटने का नाम नहीं ले रहा। यही नहीं बड़े सितारों के साथ की उनकी फिल्में कलंक, मिशन मंगल, दबंग-3 से भी उन्हें कुछ लाभ नहीं मिला है। वैसे अब सोनाक्षी ने बयानबाजी के मामले में खुद को काफी रिजर्व कर लिया है।
उन्होंने ट्विटर छोड़ दिया है। पर न जाने क्यों उन्हें इधर कोई नोटिस नहीं कर रहा है। उनकी फिल्म ‘भुज…’ के प्रचार में भी सारा श्रेय अजय देवगन और संजय दत्त को मिल रहा है। फिलहाल सोनाक्षी के पास कोई नया काम नहीं है। आलम यह है कि अब वह वेब सीरीज में काम करने के लिए बेताब हैं। हाल ही में उन्होंने एक नयी वेब सीरीज को साइन किया है। जल्द ही वह इसकी शूटिंग शुरू करेंगी।
प्रभुदेवा की डांस प्रैक्टिस
कोरियाग्राफर, निर्देशक, अभिनेता बहमुखी प्रतिभा के धनी प्रभुदेवा की उपलब्धियों का आकाश बहुत विशाल है। अपनी नृत्य की दुनिया में डूबे रहना उन्हें पसंद है। लाॅकडाउन में फुरसत का पूरा लुत्फ उठाते हुए उन्होंने घर में ही कुछेक बच्चों के साथ नृत्य के अभ्यास में काफी पसीना बहाया। उनके मुताबिक सुबह आधे घंटे नृत्य करने से उन्हें सुकून मिलता है। उनकी मूल पहचान कोरियोग्राफर की है। पर उन्हें निर्देशन का भी शौक है। हिंदी फिल्मों में सलमान की वांटेड के बाद से वह बतौर डायरेक्टर भी चल निकले हैं। लाॅकडाउन से पहले वह सलमान की राधे पूरी कर चुके थे। यानी अब यह फिल्म पूरी तरह से रिलीज़ के लिए तैयार है। वैसे पहले यह फिल्म जून में रिलीज होने वाली थी। पर अब इसके रिलीज का कुछ अता-पता नहीं है। राधे साउथ कोरियन की एक चर्चित फिल्म वेटरन का रीमेक है।
वापस आना चाहती हैं नर्गिस
कभी अमेरिका में पली-बढ़ी अभिनेत्री नर्गिस फाखरी का हिदी फिल्मों में शानदार स्वागत हुआ था। हालांकि उन्होंने एक फ्लॉप फिल्म राॅकस्टार से अपनी शुरुआत की थी। मगर अपने बोल्ड लुक और बोल्ड नेचर के चलते वह बहुत जल्द हिंदी फिल्म सर्किल में चर्चित हो गईं। वैसे बहुत जल्द बाॅलीवुडवालों का उनसे सम्मोहन भी टूटा और उन्हें मायूस होकर विदेशी धरती पर लौट जाना पड़ा। अब वह 40 की इस उम्र में भी शिद्दत से बाॅलीवुड में आने के लिए बेताब हैं, पर यहां अब उन्हें कोई लिफ्ट देने के लिए तैयार नहीं। यहां तक कि उनके पूर्व प्रेमी और यशराज फिल्म्स के एक कर्ता-धर्ता उदय चोपड़ा भी सिर्फ जानकार तक सीमित हैं। कभी उनकी दोस्ती के चर्चे मुंबई में खूब हुए। अब नर्गिस कई सालों से डिब्बे में बंद अपनी एक फिल्म तोरबाज के फिर से शुरू होने की प्रतीक्षा कर रही हैं।
संजय इसमें एक आर्मी अफसर का रोल कर रहे थे। ज्यादातर ट्रेंड पंडित मानते हैं कि 2016 की यह फिल्म पूरी तरह से डिब्बे में बंद हो चुकी है। बावजूद इसके नर्गिस जब भी मुंबई आती हैं, इस फिल्म की खोज खबर लेना कभी नहीं भूलतीं।