अम्बाला शहर, 8 मई (हप्र)
कांग्रेस के संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया के लिए कार्यकर्ताओं का मन टटोलने आए डीआरओ यानी पार्टी के डिस्ट्रिक्ट रिटर्निग आफिसर प्रकाश पुजारा को यहां गुटबाजी का माहौल देखने को मिला। शहर कांग्रेस भवन में आयोजित बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व निवर्तमान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के करीब 60 समर्थक मौजूद रहे। कुमारी सैलजा के समर्थकों ने पुजारा को एक पत्र सौंपकर कहा कि वे उनके निर्देशानुसार ही काम करेंगे। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रकाश पुजारा ने सभी से मुलाकात करके उन्हें चुनावी प्रक्रिया की जानकारी दी। इसके बाद सभी को बारी-बारी से अलग कमरे में बुलाकर राय जानी। कांग्रेस के राष्ट्र्रीय स्तर पर 31 मई तक ब्लॉक लेवल, 1 से 15 जून तक जिला लेवल और उसके बाद प्रदेश लेवल के संगठनात्मक चुनाव करवाए जा रहे हैं। इनके लिए हरियाणा के सभी 22 जिलों में जिला रिर्टनिंग अधिकारी व समन्वयक नियुक्त किए गए हैं जो जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में जाकर राय ले रहे हैं।
पत्र सौंपकर बतायी अपनी राय
जानकारी के अनुसार इसी कड़ी में अम्बाला शहर कांग्रेस भवन में अम्बाला शहर हलके के वरिष्ठ कांग्रेसियों को बुलाया गया था, हालांकि उनमें से कई अपनी व्यस्ताएं होने के कारण बैठक में मौजूद नहीं रहे। इन नेताओं में वयोवृद्ध राजकुमार गामा, पूर्व विधायक जसबीर मलौर, हरीश सासन, रोहित जैन एडवोकेट, देवेंद्र वर्मा, तरुण चुघ, सुरजीत सिंह पंजोखरा, पार्षद मिथुन वर्मा, अशोक बरतिया, राजरानी, देवेंद्र बजाज, वीरेंद्र दीक्षित, नरेंद्र पाली, कुलदीप सिंह गुल्लू, ईशु गोयल, बलविंद्र पूनिया, आदि प्रमुख रुप से मौजूद रहे। पत्र सौंपने वालों में मौजूद रहे कांग्रेस के जिला पंचायती राज के अध्यक्ष सुरजीत सिंह पंजोखरा ने डीआरओ को उक्त पत्र सौंपे जाने की पुष्टि की है और कहा है कि सबको पता है कि कौन किसके साथ है।