मनीमाजरा, 8 मई (हप्र)
मनीमाजरा में सड़कों पर ही लग कूड़े के ढेर लग रहे हैं, जिसमें पशु मुंह मार रहे हैं। पशुओं के सड़क पर होने के कारण हादसों की भी संभावना बनी रहती है। मनीमाजरा में हालांकि सेनेटरी विंग की ओर से जगह जगह सहज सफाई केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग सड़कों पर ही कूड़ा गिरा रहे है, जिसके कारण गंदगी बढऩे से स्वच्छता अभियान पर भी सवालियां निशान लग रहा है।
आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष चितरंजन चंचल ने कहा कि सड़क पर गंदगी गिराने पर रोक लगाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि इससे गौवंश भी बीमारी की चपेट में आ रहा है, क्योंकि पशु सड़क पर गिरी गंदगी को खा रहे हैं।