बिजेंद्र सिंह/एस
पानीपत,11 सितंबर
उत्तर प्रदेश पीसीएस-2018 का अंतिम परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है। टॉप तीन में छात्राओं का ही कब्जा है। परीक्षा में हरियाणा की छोरियों ने परचम लहराया और पानीपत की अनुज नेहरा टाॅप पर रहीं।
पानीपत के सेक्टर-18 की अनुज हालांकि यूपी में परीक्षा परिणाम को लेकर संशय में थीं कि उनको अच्छे नंबर मिलेंगे की नहीं, लेकिन वह स्वयं भी हैरान हो गयीं कि उसने परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। अनुज का यह पहला ही प्रयास था। उसने पानीपत के केंद्रीय विद्यालय से 10वीं व 12वीं की परीक्षा पास की। उसके उपरांत दिल्ली विवि के हंसराज कॉलेज से साइंस में ग्रेजुएशन की। अनुज ने बताया का उनका सपना तो यूपीएससी परीक्षा क्लीयर करने का था, जो क्लियर नहीं हो पाया। हालांकि, यूपीएससी के लिये की गयी तैयारी ही उनके काम आई। अनुज के बड़े भाई ने रोहतक पीजीआई से मास्टर आफ सर्जरी पूरी की है। सेना से रिटायर्ड उसके पिता अशबीर सिंह व माता ऊषा रानी ने हर कदम पर उनका साथ दिया। अनुज ने बताया कि उसने परीक्षा के दौरान रोजाना 12-12 घंटों से भी ज्यादा पढ़ाई की।
तैयारी के अनुरूप आया परिणाम
नवीन पांचाल/हप्र
गुरुग्राम,11 सितंबर
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की मुख्य परीक्षा में दूसरी टाॅपर गुरुग्राम के ग्रामीण अंचल की बेटी संगीता राघव है। संगीता ने परीक्षा के लिए खूब मेहनत की, उसे उम्मीद थी कि परिणाम कुछ ऐसा ही होगा जैसा शुक्रवार को घोषित किया गया। मूलतः गांव सहजावास के रहने वाले संगीता के पिता दिनेश राघव भारतीय नौसेना में रहे हैं तथा रिटायरमेंट के बाद परिवार के साथ नेशनल हाईवे के करीब बसी शांति नगर काॅलोनी में रह रहे हैं। संगीता अपने परिवार के बच्चों में दूसरे नंबर पर है। उसकी मां पवन राघव गृहिणी हैं। पिता के नौसेना में होने के कारण उसकी प्राथमिक शिक्षा मुंबई व इसके बाद की गुरुग्राम व दिल्ली में हुई। गवर्नमेंट गर्ल्स पीजी काॅलेज सेक्टर-14 से बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने दिल्ली की आईपी यूनिवर्सिटी से नेचुरल रिसॉर्स मैनेजमेंट की पढ़ाई की। बड़ी बहन श्वेता ने उसे सिविल सेवा की तैयारी के लिए प्रोत्साहित किया। बड़ी बहन श्वेता कहती हैं, ‘संगीता ने जितनी ईमानदारी से तैयारी की थी परिणाम उसके अनुरूप ही आया है।’माता-पिता का कहना है कि बेटियों को अपनी मर्जी का कैरियर चुनने की छूट दी थी और परिणाम सामने है।