कलायत, 7 मई (निस)
3 मई को रेलवे रोड पर रेडीमेड शोरूम संचालक पर जानलेवा हमला करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी न होने के खिलाफ व्यापारियों और स्थानीय निवासियों ने शांति रोष मार्च निकाल कर एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और व्यापारियों की सुरक्षा पुख्ता करने की मांग की। धरनास्थल पर जिला परिषद सीईओ अमित कुमार, डीएसपी रविंद्र सांगवान व थाना प्रभारी बलदेव सिंह द्वारा प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन प्रदर्शनकारी धरने पर डटे रहे। वक्ताओं ने कहा कि पुलिस प्रशासन पर व्यापारियों को सुरक्षा देने में पूरी तरह से विफल रहा है। रेडीमेड शोरूम संचालक शेखर द्वारा अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ बदमाशों का सामना न किया होता तो बदमाश कोई बड़ी वारदात कर सकते थे। बदमाशों की दहशत के कारण दर्जनों व्यापारी पलायन तक कर चुके हैं। करीब 6 घंटे बाद महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री कमलेश ढांडा तथा एसपी मकसूद अहमद मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोपियों पर ठोस कार्रवाई का आश्वासन देते हुए धरना समाप्त करवाया। इस अवसर पर महिपाल राणा, संजीव राणा, अनीता ढुल, राजू कौशिक, राजीव राणा, धर्मपाल धीमान, सलिंद्र राणा, भगवान दास बंसल, डॉ. सुरेश जगदेवा, विजय शर्मा आदि मौजूद रहे।
पुलिस टीमें गठित
एसपी मकसूद अहमद ने कहा कि व्यापारी पर हमला करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। करनाल जेल में बंद एक बदमाश को रिमांड पर भी लिया गया है। 3 से 4 दिन में बदमाश सलाखों के पीछे होंगे।
व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोपरि : कमलेश ढांडा
धरनास्थल पर पहुंची महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री कमलेश ढांडा के सामने जनप्रतिनिधियों और व्यापारियों द्वारा सुरक्षा को लेकर मांग पत्र सौंपा गया। मांग पत्र में बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी के अलावा कस्बे के सभी प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था, तीन मेन पॉइंट पर सुरक्षा तैनाती, व्यापारियों के गन लाइसेंस बनाए जाने की मांग की गई। राज्य मंत्री ने कहा कि उनके लिए कस्बा कलायत के व्यापारियों की सुरक्षा सर्वोपरि है।
अपराध स्थली बना कपिस्थल : रामपाल माजरा
पूर्व मुख्य संसदीय सचिव रामपाल माजरा ने कहा कि कपिस्थल की देवभूमि अपराध स्थली बनती जा रही है। जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तभी से कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो चुकी है। आए दिन हत्या, डकैती, अपहरण, बलात्कार जैसी गंभीर आपराधिक घटनाओं के साथ एटीएम लूट जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं। माजरा शनिवार को व्यापारी व अन्य संगठनों द्वारा एसडीएम कार्यालय परिसर में दिए जा रहे धरना प्रदर्शन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने सरकार से इस तरह की आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की।