चंडीगढ़, 10 सितंबर (ट्रिन्यू)
केंद्र सरकार द्वारा कृषि अध्यादेश जारी किए जाने के विरोध में हरियाणा कांग्रेस ने धरना देने का ऐलान किया है। हरियाणा कांग्रेस 21 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में केंद्र के खिलाफ धरने देते हुए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी। बृहस्पतिवार को चंडीगढ़ में मीडिया से मुखातिब हुईं कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व़ इंदिरा गांधी ने देश में किसान हित में एमएसपी की व्यवस्था लागू की थी। इसमें किसानों को खरीद की गारंटी दी गई थी।
अब मोदी सरकार द्वारा हाल ही में लागू किए तीन कृषि अध्यादेश पूरी तरह से किसान विरोधी हैं। उन्होंने कहा कि नये अध्यादेशों से एमएसपी और गारंटी गायब है। सरकार इन अध्यादेशों को लागू करने के लिए बिहार में पायलट प्रोजेक्ट को लागू कर चुकी है, जो पूरी तरह से फेल साबित हुआ है। नए अध्यादेशों से मंडियां, आढ़ती और किसान पूरी तरह से बर्बाद होंगे। सैलजा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की गलत नीतियों के कारण हरियाणा के हालात बदतर हो चुके हैं।
सैलजा ने पीपली में किसान रैली को रोकने और किसानों के साथ अभद्र व्यवहार करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि सरकार ने किसानों की रैली को रोककर लोकतंत्र का गला दबाने का काम किया है।