चंडीगढ़ (ट्रिन्यू) : मोहाली स्थित निरंकारी सत्संग भवन फेज 6 में संत निरंकारी चेरिटेबल फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 299 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया। शिविर में पीजीआई चंडीगढ़ और मोहाली सिविल अस्पताल के ब्लड बैंक की टीमें मौजूद थीं। शिविर का उद्घाटन मोहाली नगर निगम के असिस्टेंट कमिश्नर वरिंदर कुमार जैन ने किया। इस दौरान उन्होंने रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया। शिविर के संयोजक डॉक्टर जेके चीमा ने रक्तदाताओं और डॉक्टरों की टीम का आभार जताया। उन्होंने बताया कि मिशन द्वारा प्रथम रक्तदान शिविर का आयोजन दिल्ली में वर्ष 1986 में निरंकारी सन्त समागम के अवसर पर बाबा हरदेव सिंह ने उद्घाटन कर किया था। यह मुहिम मिशन के अनुयायियों द्वारा निरंतर पिछले 36 वर्षो से चलायी जा रही है जिसमें अभी तक 7,317 रक्तदान शिविरों से 12,10,440 यूनिट रक्तदान जनकल्याण की भलाई हेतु एकत्रित किया जा चुका है।