बहादुरगढ़, 28 मई (निस)
टीकरी बाॅर्डर के साथ लगते आधुनिक औद्योगिक क्षेत्र पार्ट-बी में एक गत्ता फैक्टरी में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई। आग उस समय लगी जब फैक्टरी में काम भी शुरू नहीं हुआ था। यहां सो रहे कई श्रमिकों ने भागकर अपनी जान बचाई और फैक्टरी संचालक, दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी।
जानकारी के अनुसार दिल्ली निवासी चंद्रप्रकाश की एम.आई.ई. के पार्ट-बी के रैडक्रास रोड पर एच.आर. पैकेजिंग नाम से फैक्टरी है। इसमें गत्ते के बॉक्स बनाए जाते हैं। शनिवार की सुबह फैक्टरी बंद थी। इसी दौरान करीब 6 बजे परिसर में आग लग गई। ज्वलनशील पदार्थ होने के चलते आग तेजी से फैलती चली गई जिससे पूरा गोदाम आग की चपेट में आ गया। बहादुरगढ़ दमकल केन्द्र से 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची, लेकिन आग की लपटें तेज होने के कारण जल्द आग पर काबू पाने के लिए सांपला से भी गाड़ियां बुलानी पड़ी। दमकल की 8 गाडिय़ों के सहारे घंटों तक विभागीय कर्मी आग बुझाने में मशक्कत करते रहे। फैक्टरी प्रबंधन के अनुसार आग से फैक्टरी परिसर में रखा काफी कच्चा व तैयार माल जल गया। भवन को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
शार्ट सर्किट होने का अंदेशा
दमकल अधिकारी राकेश यादव का कहना है कि गत्ता फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिलते ही गाड़ियां मौके पर भेज दी गई थी। आग लगने के कारणों के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। अंदेशा लगाया जा रहा है शार्ट सर्किट से आग लगी लेकिन इसको लेकर जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।