वाशिंगटन :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व में अपनी अलग पहचान बनाने के लिए भारतीय प्रवासियों की प्रशंसा की है। मोदी के यहां 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचने पर भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री का विमान बुधवार को जैसे ही हवाई अड्डे पर उतरा, भारतीय अमेरिकियों के एक समूह ने उनका स्वागत किया। इसके बाद मोदी ने होटल में समुदाय के सदस्यों के साथ संवाद किया। प्रधानमंत्री ने भारतीय-अमेरिकी मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के साथ अपने संवाद की तस्वीरें ट्वीट कीं और लिखा, ‘मैं गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए वाशिंगटन डीसी स्थित भारतीय समुदाय का आभारी हूं। भारतीय प्रवासी हमारी ताकत हैं।’ प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं में बड़ी संख्या में प्रवासियों की सभाएं तथा बैठकें अहम हिस्सा रही हैं, लेकिन कोविड-19 के कारण प्रधानमंत्री इस बार कोई बड़ी सभा संभवत: नहीं करेंगे।
-एजेंसी
प्रमुख कंपनियों के सीईओ से मिले प्रधानमंत्री
वाशिंगटन : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को अलग-अलग क्षेत्र की 5 प्रमुख कंपनियों के सीईओ के साथ मुलाकात कर अमेरिका यात्रा की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने भारत में उपलब्ध आर्थिक अवसरों के बारे में उन्हें बताया। प्रधानमंत्री मोदी बुधवार को अमेरिका की आधिकारिक यात्रा पर यहां पहुंचे। उन्होंने अपनी यात्रा के पहले दिन क्वालकॉम, एडोब, फर्स्ट सोलर, जनरल एटॉमिक्स और ब्लैकस्टोन जैसी पांच प्रमुख कंपनियों के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के साथ एक-एक करके मुलाकात की। प्रधानमंत्री मोदी ने जिन पांच कंपनियों के शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की, उनमे एडोब के सीईओ शांतनु नारायण और जनरल एटॉमिक्स के सीईओ विवेक लाल भारतीय मूल के अमेरिकी हैं। नारायण सूचना प्रौद्योगिकी से जुड़े हुए हैं। वहीं, जनरल एटॉमिक्स अत्याधुनिक सैन्य ड्रोन में दुनिया की शीर्ष विनिर्माताओं में से एक है। लाल से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने ड्रोन प्रौद्योगिकी सहित भारत के रक्षा प्रौद्योगिकी क्षेत्र को मजबूती देने और उत्पादन संबद्ध प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को लेकर चर्चा की। शांतनु नारायण से मुलाकात के दौरान उन्होंने एडोब के भारत में गठबंधन और भविष्य की निवेश योजनाओं पर चर्चा की। अमेरिका में सौर पैनल के प्रमुख विनिर्माता फर्स्ट सोलर के सीईओ मार्क विडमर के साथ प्रधानमंत्री ने भारत के नवीकरणीय ऊर्जा परिदृश्य पर चर्चा की।