चंडीगढ़, 5 मई (ट्रिन्यू)
पंजाब सरकार ने राज्य के स्कूल दो शिफ्टों में चलाने का फैसला लिया है। सरकार ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर दिया है। अब मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री सभी जिला शिक्षा अधिकारियों व स्कूल प्रिंसिपलों की बैठक लेंगे, उसके बाद इस फैसले को लागू किया जाएगा। पंजाब सरकार द्वारा जारी किए गए पत्र के मुताबिक गर्मियों में स्कूलों की पहली शिफ्ट सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12.30 बजे से शाम 5.30 तक चलेगी। इसी प्रकार सर्दियों में पहली शिफ्ट सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 और दूसरी शिफ्ट दोपहर 12.30 बजे से शाम 5.15 तक चलेगी। पंजाब सरकार का इसके पीछे तर्क है कि राज्य के स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्कूलों में बुनियादी ढांचा उपलब्ध नहीं है। सरकार का मानना है कि विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए कम से कम विद्यार्थियों को एक कक्षा में बिठाया जाए, ताकि अध्यापक उनकी तरफ ध्यान दे सके। पंजाब सरकार ने अभी यह फैसला लागू नहीं किया है लेकिन अध्यापकों संगठनों का तर्क है कि सर्दी के मौसम में सुबह 7.30 बजे स्कूल लगाना और शाम 5.15 बंद करने का फैसला बेतुका है।