गुरुग्राम, 26 मई (निस)
पुलिस ने लोगों की आंखों में लाल मिर्च पाडडर डालकर लूटने वाले गिरोह के 6 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। 2 दिन पहले भी उन्होंने पेट्रोल पंप कर्मी से लगभग 16 लाख रुपए लूटने की कोशिश की।
इस बारे में एसीपी क्राइम प्रीतम पाल सिंह ने बताया कि गत 23 मई को थाना शिवाजी नगर, गुरुग्राम में रमेश ने सूचना दी कि वह एक पेट्रोल पंप पर काम करता है। खेड़की दौला आदि स्थानों पर स्थित पेट्रोल पम्पों से परचेज की कलेक्शन 16.08 लाख रुपये लेकर हरीश बेकरी के पास स्थित यूको बैंक में जमा कराने जा रहा था। जब वह गाड़ी को यूको बैंक, गुरुग्राम के सामने खड़ी करके बैंक की तरफ जाने लगा तो साइड से नकाबपोश 4-5 लड़के आए तथा उसकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंककर रुपये लूटने की कोशिश की। इस पर वह बैग सहित यूको बैंक की तरफ भाग लिया व शोर मचा दिया। शोर सुनकर वो लड़के भाग गए।
पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले मोहम्मद जमाहिर, कोलीन, गुलशन, शमशेर निवासी सुपौल बिहार, अमित उर्फ गोरिल्ला निवासी जिला ओरैया, मौसीम निवासी जिला इटावा को कल काबू किया। आरोपी बिहार व उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हैं। अब ये गुरुग्राम में ही रह रहे थे।