नारायणगढ़, 20 सितंबर (निस)
भारतीय किसान यूनियन (भाईचारा) गुट ने प्रदेशाध्यक्ष नरपत राणा के नेतृत्व में नारायणगढ़ में किसानों ने सांसद नायब सैनी को अपनी मांगों से सम्बंधित एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा। सांसद सैनी ने कहा कि सरकार किसानों को समृद्ध करने के लिए ही नई-नई योजनाएं बनाकर लागू कर रही है ताकि किसानों को लाभ हो। सांसद ने गन्ने के भाव में 12 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि करने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। सांसद सैनी ने भाकियू के सदस्यों को आश्वस्त किया कि उनका ज्ञापन मुख्यमंत्री को भेज दिया जायेगा। सैनी ने कहा कि गन्ना उत्पादक किसानों की गन्ने की एक-एक पोरी की पिराई की जायेगी व किसानों को कोई दिक्कत नहीं आने दी जायेगी। ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने धान की सरकारी खरीद का प्रबंध करने व शुगर मिल से गन्ने की पेमेंट नहीं होने तक किसानों के बिजली कनेक्शन न काटने तथा किसानों की गन्ने की फसल की बकाया पेमेंट जल्द करवाने व मौजूदा पिराई सत्र में नारायणगढ़ शुगर मिल में ही क्षेत्र के किसानों की गन्ने की फसल की खरीद करवाने का अनुरोध किया है।