धर्मशाला (निस) :
हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय में 10 जून को छठे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शिरकत करेंगे। इस मौके पर कई केंद्रीय मंत्री और हिमाचल के मुख्यमंत्री भी इस समारोह में भाग ले रहे हैं। बुधवार को केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने विवि के अन्य प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन की टीम ने संयुक्त रूप से तैयारियों का जायजा लिया। कुलपति प्रो. सत प्रकाश बंसल ने बताया कि केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए गौरव की बात है कि महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद इस समारोह की शोभा बढ़ाने वाले हैं। इस अवसर पर उनके साथ कुलसचिव प्रो. विशाल सूद, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. अंबरीश कुमार महाजन,परीक्षा नियंत्रक डा. सुमन शर्मा मौजूद रहे।