सोनीपत, 2 मई (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने सोमवार को शहर के मुरथल अड्डे के नजदीक बने नगर निगम के 25 लाख लीटर पेयजल क्षमता के बूस्टिंग स्टेशन पहुंचकर निरीक्षण किया। मौके पर अधिकारियों से चर्चा के बाद मेयर ने कहा कि यह बूस्टिंग स्टेशन जल्द ही वर्किंग में आ जाएगा और शहरवासियों को पेयजल की समस्या से निजात मिलेगी।
मेयर सुबह मुरथल अड्डे के निकट मुखी अस्पताल से सटे नगर निगम के बूस्टिंग स्टेशन पहुंचे और वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस मौके पर नगर निगम के पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, अधीक्षण अभियंता अशोक रावत समेत अन्य अभियंता भी मौजूद रहे। मेयर ने बताया की इस बूस्टिंग स्टेशन को जाजल रेनीवेल लाइन से जोड़ दिया गया है। 25 लाख लीटर पेयजल की क्षमता वाले टैंक को अब 6 घंटे के समय में पूरा भरा जा सकता है औऱ लगातार 6 घंटे तक शहरवासियों को पेयजल आपूर्ति की जा सकती है।
बूस्टिंग स्टेशन पर जल्दी ही बिजली वितरण निगम द्वारा इलेक्ट्रिक सप्लाई का मीटर लगा दिया जायेगा जिसके बाद कुछ दिनों की आवश्यक जांच के बाद नियमित तौर पर पेयजल की आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। इस अवसर पर प्रवीन नैय्यर, जुगल ज्योति, कुलदीप वत्स, जीतेंद्र व आजाद आदि लोग मौजूद रहे।